test

Friday, 4 November 2022

Cyber Security क्या है? इसके प्रकार, फायदे और महत्व (in Hindi)

Cyber Security in Hindi

Cyber Security क्या है - Cyber Security या Cyber Safety एक तरह की सुरक्षा है जो Internet से जुड़े हुए सिस्टम के लिए एक सिक्यूरिटी होती है. इसके द्वारा Hardware और Software की डेटा को और भी सिक्योर बनाया जाता है जिससे किसी भी तरह से डेटा की चोरी न हो और सभी डॉक्यूमेंट और files सुरक्षित रहें.

Cyber Security दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है Cyber + Security, मतलब जो कुछ भी Internet, इनफार्मेशन, Technol;ogy, Computer, Network, Application या Data से सम्बंधित है उसे हम Cyber कहते हैं.

जबकि Security सुरक्षा से सम्बंधित है जिसमे System Security, Netrwork Security, Application और Information Security शामिल है.


Cyber Security कैसे काम करता है

Cyber Security के अंतर्गत Ethical Hackers की एक बड़ी Team होती है जो आपका Data चोरी होने, Data Delete होने या आपके किसी भी Device को नुकसान होने से बचाते हैं. Cyber Security में काम करने वाले बुरे लोगों को गलत काम करने से रोकते हैं.

इसके अंतर्गत आपके Network, Computer System, किसी Program और आपके Data को Secure रखा जाता है


Cyber Security क्यों जरुरी है (Need of Cyber Security in Hindi)

1. हमारे निजी डाटा जैसे कि image, Pdf, Text Document या अन्य किसी भी प्रकार के Data जो हमारे कंप्यूटर में रहता है उसको सुरक्षित रखने के लिए Cyber Security जरुरी है.

2. हमारा ऐसा कोई भी Data जिसमे सिर्फ हमारा Copyright होता है उसे सुरक्षित रखने के लिए Cyber Security बहुत जरुरी है. जैसे की अगर आपकी कोई कंपनी है उसके डाटा पर सिर्फ आपका ही Copyright होता है तो उसे कोई चुरा ना ले या कोई दूसरा व्यक्ति उसे इस्तेमाल ना कर पाए इसके लिए यह जरुरी है.


3. हमारे Banking और Financial डाटा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी Cyber Security बहुत जरुरी है क्योकि अगर हमारा बैंकिंग डाटा सुरक्षित नहीं रहेगा तो कोई भी हैकर हमारे बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकता है 

और आजकल तो Internet Banking ज़िन्दगी का जरुरी हिस्सा बन गया है इसीलिए बैंकिंग और फाइनेंसियल डाटा को सुरक्षित रखना जरुरी है.

4. National Security के लिए भी Cyber Security बहुत जरुरी है. National Security का मतलब है की आजकल हमारे देश के Defence System में भी साइबर अटैक होते हैं.

5. कुछ ऐसे डाटा या इनफार्मेशन भी होते हैं जो बहुत आवश्यक और संवेदनशील होते हैं, जैसे कि आजकल सरकारी दफ्तरों में भी ज्यादातर काम इन्टरनेट के द्वारा ही किया जाता है.

अगर किसी सरकारी दफ्तर का डाटा लीक हो जाता है तो इससे भी बहुत भरी नुक्सान हो सकता है. अतः इस प्रकार की डाटा को सुरक्षित रखने के लिए भी Cyber Security बहुत जरुरी है.


Cyber Crime के प्रकार (Types of Cyber Crime in Hindi)

1. Hacking: इस प्रकार के Cyber Crime में हैकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस कर किसी दुसरे इंसान के पर्सनल डाटा और Sensitive इनफार्मेशन को Access करते हैं बिना उस इंसान के अनुमति के, प्रतिबंधित क्षेत्र किसी का पर्सनल कंप्यूटर(PC), Mobile या कोई ऑनलाइन बैंक अकाउंट (Net Banking) हो सकता है.


2. Cyber Theft: इस प्रकार के Cyber Crime में हैकर किसी Copyright कानून का उल्लंघन करता है, यह साइबर अपराध का एक हिस्सा है जिसका अर्थ है कि कंप्यूटर या इंटरनेट के माध्यम से की गई चोरी. इसके अंतर्गत पहचान की चोरी, पासवर्ड की चोरी, सूचना की चोरी, इंटरनेट समय की चोरी आदि शामिल हैं.


3. Cyber Stalking: यह Cyber Crime सोशल मीडिया साइट्स में ज्यादा देखने को मिलता है. इसमें Stalker किसी इंसान को बार-बार गंदे मेसेज या ईमेल कर के उसे परेशान और उत्पीड़ित करते हैं.

इसमें Stalker अक्सर छोटे बच्चो और ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जिन्हें इन्टरनेट की ज्यादा जानकारी नहीं होती है. इसके बाद Stalker उस इंसान को Blackmail करना शुरू कर देते हैं इससे इंसान की ज़िन्दगी काफी तकलीफदायक हो जाती है.


4. Identity Theft: इस प्रकार का Cyber Crime आजकल काफी ज्यादा देखने को मिलता है. इसमें हैकर उन लोगों को टारगेट करते हैं जो ऑनलाइन Cash Transactions और बैंकिंग सर्विस जैसे Google Pay, Phonepe, Paytm का इस्तेमाल करते हैं.


5. Malicious Software: ऐसे बहुत सारे खतरनाक सॉफ्टवेर हैकर द्वारा बनाए जाते हैं तो किसी भी इन्टरनेट से कनेक्ट कंप्यूटर या मोबाइल के डेटा को न सिर्फ चुरा सकते हैं बल्कि उसे डिलीट भी कर सकते हैं, साथ ही इन सॉफ्टवेर की मदद से हैकर आपके पूरे System को क्रैश कर सकते हैं. 

ये Softwares कई प्रकार के होते हैं जैसे Malware, Spyware, Virus, Ransomware तथा Worms. Hackers इस प्रकार के सॉफ्टवेर को ज्यादातर किसी लिंक, Pop-up मेसेज या Email के माध्यम से दुसरे कंप्यूटर में भेजते हैं और लुभावने तरीको से लिंक को टच करने को बोलते हैं.

अगर वह इंसान लिंक पर टच कर देता हैं तो Computer का पूरा कन्ट्रोल हैकर के हाथों में चला जाता है.


6. Phishing: इस प्रकार के Cyber Threat में हैकर किसी विश्वसनीय संस्था या बैंक के रूप में किसी इंसान को कोई मेसेज या Email भेजता है जो देखने पर बिलकुल मान्य लगता है. इसके पीछे हैकर का मकसद उस इंसान की संवेदनशील जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड आदि जानकारी लेकर उसे आर्थिक नुकसान पहुचाना होता है.


7. Child Pornography and Abuse: इस प्रकार के Cyber Crime में हैकर ज्यादातर Chat Rooms का इस्तेमाल करते हैं और खुद के पहचान को छुपा कर शिष्टाचार के साथ बात करते हैं.

छोटे बच्चो या अवयस्क लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती और धीरे धीरे हैकर बच्चो को Child Pornography के लिए बाधित करते हैं. इसके अलावा बच्चे डर की वजह से अपने माता-पिता को कुछ बता भी नहीं पाते हैं.






1 comment: