test

Welcome to ITeS by Vikas

Go and check all the topics on ITeS

Welcome to ITeS by Vikas

Go and check all the topics of Skills

Welcome to ITeS by Vikas

Go and check all the topics of Computer

Welcome to ITeS by Vikas

Go and surf this website

Welcome to ITeS by Vikas

Go and surf this educational site designed for vocational education

Showing posts with label Computer Fundamental. Show all posts
Showing posts with label Computer Fundamental. Show all posts

Tuesday, 27 September 2022

What is Computer?

Computer is an electronic device that is used for information processing. It accept data (input), process that data, produce output, and store (storage) the results. 

The term computer is derived from the Latin term 'compute', this means to calculate or manipulate.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------

कंप्यूटर एक Electronic Machine है जिसका मुख्य काम User के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना और उसके अनुसार Process करके Result को User के सामने Output के रूप में दिखाना होता है ।

Computer का Full Form “Commonly Operated Machine Particularly Used For Technical and Educational Research” होता  है।

Computer के नाम का आविष्कार Latin शब्द के “Computer” और अंग्रेजी के “Compute” शब्द से हुई है जिसका हिन्दी अर्थ होता है “गणना करना” ।

कंप्यूटर के Full Form से जुड़े और कई Full Forms जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ सकतें हैं – Computer के Full Forms .

Computer मुख्य रूप से तीन चरणों मे कार्य करता हैं –

पहला है Input – Input वह प्रकिया है जिसमे कि हम Computer को करने के लिए Command देते है।

दूसरा चरण है Process – इस चरण के दौरान Computer हमारे द्वारा दिए गए आदेश को Process करता है।

तीसरा चरण है Output –  इस चरण में जो भी आपने Computer को आदेश दिया होगा और जो Computer के द्वारा Process किया गया होगा वह Display यानी Monitor में आपको दिखाई देगा।

कंप्यूटर का अर्थ – Meaning of Computer in Hindi

कंप्यूटर का हिंदी में अथ होता है – गणना करने वाला यंत्र जिसके द्वारा गणित के Questions को Solve किया जाता है लेकिन आज कंप्यूटर केवल गणना करने तक ही सीमित नही रह गए है।

आज के समय मे आप Computer पर बहुत तरह के काम कर सकते है। Computers ने Digital World में क्रांति ला दी है और यह Multitasking के साथ साथ High Performing भी होते है।

आज के समय मे अधिकतर काम इसी पर हो रहे है और हो सकता है कि आने वाले समय मे यह Paper पर होने वाले सभी कामों को Replace कर दे ।

कंप्यूटर की परिभाषा – Definition of Computer in Hindi

किसी भी बड़ी संख्या की Calculation करने के लिए जब हम किसी Machine का उपयोग करते है उसे Computer कहा जाता है जैसे कि Calculator भी एक तरह का Computer ही है जिसे केवल Calculations को Solve करने के लिए Design किया गया है।